अलीपुरद्वार। भरी बारिश के कारण कालचीनी से सेंट्रल डुआर्स इलाके के बीच यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी हैं। पाना नदी का जलस्तर बढ़ने से अलीपुरद्वार के राधारानी इलाके में स्थित पाना पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है। पाना ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क पाना नदी की धारा से टूट गई है। बताते चले पाना नदी के दोनों किनारों पर कई लोग खड़े हैं। कई अपनी जान जोखिम में डालकर पाना नदी को पार कर रहे हैं। यह स्थिति पिछले शनिवार से पाना ब्रिज इलाके में बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में क्षेत्रवासियों को भरी परेशानी होती है।
Comments are closed.