Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

16 वर्षीय छात्रा की हत्या के बाद परिजनों से मिली मंत्री सबीना यास्मीन, आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। ओल्ड मालदा की 16 वर्षीय अशरेफा खातून की नृशंस हत्या के बाद उसके परिवार से मुलाकात करने के लिए सिंचाई राज्य मंत्री सबीना यास्मीन मृतक छात्र के घर पहुंचीं थी। छात्रा ओल्ड मालदा थाने की जतराडांगा ग्राम पंचायत के हलना मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली थ। परिवार से मिलकर उन्होंने ने छटा की मौत पर दुःख जताया। सिंचाई राज्य मंत्री सबीना यास्मीन के साथ ओल्ड मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष मृणालिनी मंडल मैत्री, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुर रहीम बोक्शी और अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 11वीं कक्षा की छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी समीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ कर रही है। मृतक छात्रा के परिवार ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। मंत्री सबीना यास्मीन ने घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि हमने भी यह भी मांग की है कि इस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही छात्रा के परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन उन्होंने ने दिया।
गौरतलब है कि ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने पिछले सप्ताह बुधवार दोपहर जातराडांगा ग्राम पंचायत के हलना मोहम्मदपुर गांव में एक तालाब से ग्यारहवीं कक्षा का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। छात्रा 16 जून से रहस्यमय तरीके से लापता थी। मृतक छात्रा की मां रोजिना बीबी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना के पीछे पड़ोसी समीम अख्तर का हाथ है। चार दिन बाद छात्र का शव बरामद किया गया। इस घटना में आरोपी समीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी समीम अख्तर ने अपनी प्रेमिका अशरेफा खातून (16) के साथ मिलकर रेप और गला दबाकर हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि कई युवकों से प्रेम प्रसंग के चलते उसने अशरेफा खातून की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.