सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक आए रुझानों के अनुसार महकमा की 22 में से 18 ग्राम पंचायतों पर तृणमूल कांग्रेस विजयी हुई है। जबकि, एक जलास निजाम तारा ग्राम पंचायत में त्रिशंकु जनादेश आया है।
सिलीगुड़ी महकमा के चारों प्रखंडों माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी व फांसीदेवा के प्रखंड मुख्यालय में आज बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना हो रही है। प्रथम चरण में महकमा की सभी 22 ग्राम पंचायतों के 1442 पंचायत सदस्य सीटों के मतों की गिनती हो रही है। इसके बाद चार पंचायत समितियों की कुल 66 पंचायत समिति के सीटों की गिनती होगी। अंत में एक सिलिगुड़ी महकमा परिषद की सभी नौ सभासद सीटों के मतों की गिनती होगी। अब तक हुई मतों की गिनती का परिणाम यही है कि तृणमूल कांग्रेस एकछत्र रूप में प्रथम स्थान पर बनी हुई है। वहीं, द्वितीय स्थान पर भाजपा और तृतीय स्थान पर माकपा नीत वाममोर्चा व कांग्रेस का गठबंधन है।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद की नौ सीटों के लिए 41 उम्मीदवार हैं। वहीं, चार प्रखंडों माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी व फांसीदेवा की कुल मिलाकर चार पंचायत समितियों की 66 सीटों पर 232 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इसके साथ ही सिलीगुड़ी महकमा के चारों प्रखंड अंतर्गत कुल 22 ग्राम पंचायतों की कुल 462 सीटों पर 1442 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
उल्लेखनीय है कि इस चुनाव के तहत मतदान बीती 26 जून को हुआ था। सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र के कुल 5,27,938 मतदाताओं में से 79.5 प्रतिशत मतदाताओं ने लगभग 5100 मतदानकर्मियों की निगरानी में 382 मतदान केंद्रों के 657 बूथों पर तीनों स्तर के कुल 1715 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने को मतदान किया था। अब आज 29 जून को मतगणना जारी है और शाम तक पूरा जनादेश सामने आ जाएगा।
Comments are closed.