जीटीए पर हुआ बीजेपीएम का कब्जा, 45 में से 27 सीटों पर हासिल की जीत, अनित थापा बनाएंगे बोर्ड, 8 पर हाम्रो पार्टी और पांच पर तृणूमल के उम्मीदवार जी
सिलीगुड़ी। गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) सभा चुनाव 2022 में बीजेपीएम (भारतीय गोरखा प्रजातान्त्रिक मोर्चा) का कब्जा हुआ। बीजेपीएम ने 45 में से 27 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि जीटीए में अब अनित थापा की पार्टी बीजेपीएम का बोर्ड गठित होगा।
आज बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। शुरुआती रुझानों में बीजेपीएम व हाम्रो पार्टी में जबरदस्त टक्कर दिखी। मगर बाद में भागोप्रमो सभी को पछाड़ते हुए 27 सीटों पर विजय हासिल कर ली। यहां जीटीए चुनाव के लिए 26 जून को वोट डाले गए थे।
हाम्रो पार्टी ने कुल आठ सीटों पर जीत हासिल की। टीएमसी के खाते में पांच सीटें आई हैं जबकि पांच सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। बता दें कि कर्सियांग से बीजेपीएम के अध्यक्ष अनिता थापा और कालिम्पोंग से हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड जीत गए हैं। इसके पूर्व दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी पार्टी हाम्रो ने क्लिन स्विप किया था। जीटीए चुनाव में उम्मीद जताई जा रही थी कि हाम्रो पार्टी अच्छी संख्या में सीटें लाएगी।
दार्जिलिंग में जीतने वालों में ये नेता भी है शामिल :
अजय एडवर्ड – हाम्रो पार्टी, प्रभासकार ब्लॉन – हाम्रो पार्ट , भूपेंद्र छेत्री – हाम्रो पार्टी, जितेन राई – हाम्रो पार्टी, राबर्ट छेत्री – हाम्रो पार्टी, प्रीतम सुब्बा-हाम्रो पार्टी, विनय तामांग- टीएमसी, नार्देन शेर्पा – बीजेपीएम, सतीश पोखरेल -बीजेपीएम ,योगेंद्र प्रधान – बीजेपीएम, संदीप छेत्री – बीजेपीएम, सूरज राई – स्वतंत्र उम्मीदवार
Comments are closed.