Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

घर में घुसा किंग कोबरा, दो मुगियों को बनाया अपना शिकार, दहशत में दिखा पूरा परिवार

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले से सटे डेंगुआझार के गोमस्तपारा इलाके में स्थित एक घर में विशाल किंग कोबरा सांप देखे जाने से अफरा-तफरी मच गई। विशाल कोबरा सांप को देखकर घर के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। घर के अंदर रहने वाले परिवार के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान-बचाई। किंग कोबरा सांप एक घर के अंदर घुस गया है, इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
स्थानीय लोगों ने बतया कि जलपाईगुड़ी में गुरूवार की सुबह धान रखने की जगह कोबरा सांप को देखा गया। कोबरा दो मुर्गियों को मारकर और सभी अंडे खाकर एक प्लास्टिक बैग में छिपा हुआ था।
इसके बाद इसकी खबर पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी को दी गयी। खबर पाकर पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी मौके पर पहुंचे। जहाँ सांप छुपा हुआ था, वहां जाकर उन्होंने ने देखा की धान रखने के जगह में दो मुर्गें मरे हुए है और करीब 20 मुर्गी के अंडे के खोल पड़े हुए है।
घर के मालिक मोहम्मद सोनौल हक ने बताया कि जब वह धान रखने की जगह के अंदर मुर्गी के अंडे लेने गए तो देखा कि मादा मुर्गी और सांप के लड़ाई चल रही है। हालाँकि बाद में सांप में एक मुर्गे और एक मुर्गी को मर डाला पर्यावरणविद् विश्वजीत दत्त चौधरी को सूचना देने के बाद वह आए और सांप को लेकर पास के जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान इलाके के काफी लोग सांप को देखने के लिए जमा हो गए थे, जिनके मन में उत्सुकता के साथ भय भी साफ देखा जा सकता था।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.