तृणमूल नेता पर लगा नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लेने लेने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज, सात दिनों से है फरार
मालदा। मालदा के हरिश्चंद्रपुर के एक तृणमूल युवा नेता पर तृणमूल के एक युवा अध्यक्ष और पंचायत सदस्य से उच्च प्राथमिक में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है। इसके अलावा यह भी आरोप है कि ढाई साल पहले दिए गए पैसे मांगने पर अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तृणमूल के युवा नेता के खिलाफ पिछले सप्ताह हरिश्चंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन सात दिनों से अधिक समय के बाद भी, धोखेबाज जमीनी नेता अभी भी फरार हैं।
इस बीच हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी नेता महिदुर रहमान के घर की तलाशी ली है। पुलिस को शक है कि युवक कहीं छिपा हुआ है। शिकायतकर्ता तृणमूल पंचायत सदस्य और तृणमूल युवा अध्यक्ष अरजौल हक ने दावा किया कि कि नेता पकड़ा गया तो बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते है। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि महिदुर रहमान नाम के जालसाज के पीछे इलाके के कई प्रभावशाली तृणमूल नेता हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने आज हमें जांच के लिए बुलाया था। हमने उन्हें हर तरह की जानकारी दी है। हरिश्चंद्रपुर प्रखंड-2 के सादलीचक क्षेत्र के तृणमूल अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य अरजौल हक ने आरोप लगाया था कि 2019 में उन्होंने पड़ोसी गांव सुल्ताननगर के तृणमूल युवा नेता महिदुर रहमान उर्फ बादल को तीन किस्तों में 14 लाख रुपये का भुगतान किया है । लेकिन तीन साल बाद भी काम नहीं मिला।
Comments are closed.