सिलीगुड़ी। 2006 बैच के आईपीएस ऑफ़िसर अमित पी जवालगी को चंदन नगर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस अमित पी जवालगी कर्तव्यनिष्ठ, तेज तर्रार व कर्मठ पुलिस ऑफिसरों में शुमार है। पश्चिम बंगाल के विभिन जिलों में वह महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने मिशाल पेश की है। उनको देश के एक कर्मठ और ईमानदार छवि वाले अफसर के रूप में जाना जाता है। आईपीएस जवालगी इसके पहले जलपाईगुड़ी डीआईजी रेंज का कार्यभार संभाल रहें थे। जलपाईगुड़ी डीआईजी रेंज के अंतर्गत अलीपुरद्वार, कूचबिहार एवं जलपाईगुड़ी ज़िले आते हैं और इन तीनों ज़िलों की पुलिस की कमान उनके हाथों में थी। इससे पहले अमित पी जवालगी दार्जिलिंग रेंज के डीआईजी थे। वहां से इनका तबादला कर के जलपाईगुड़ी रेंज का डीआईजी बनाया गया था ।
आप को यह भी बता दे कि अमित पी जवालगी 2006 बैच के आईपीएस ऑफ़िसर है। श्री जवालगी उत्तर बंगाल के कूचबिहार में एएसपी, सिलीगुड़ी में एएसपी, दार्जीलिंग में एसपी व जलपाईगुड़ी में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। वही साउथ बंगाल में डीआईजी बोर्डर व डीआईजी ट्रैफ़िक भी रहे हैं।
Comments are closed.