सिलीगुड़ी में फिर से कोरोना की कहर, 20 से ज्यादा मरीजों का चल रहा है इलाज, चौथी लहर की जताई जा रही आशंका
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू होता दिख रह है, क्योंकि संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद मतदान के बाद से सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड प्रखंड में कोरोना के कम से कम 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। वही कुछ कोरोना संक्रमितों का इलाज एक निजी अस्पताल में भी चल रहा है। बताते चले अच्छी बात यह है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पढ़ाई करने वाले एक भी मेडिकल कॉलेज संक्रमित नहीं हुये है, परन्तु जानकारी दी गयी है कि इलाज के दौरान मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के स्वाब के नमूने लिए जाएंगे।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि ” कोरोना में कमी के कारण कोविड नियम लगभग पूरी तरह से गायब हो गये है, परन्तु अब परिस्थिति गंभीर होती जा रही है, इसलिए सभी को मास्क पहनकर बाहर जाना होगा। नियमित रूप से हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। फिर से वही आदत बनानी होगी, जो पिछले दो साल हमलोगों ने किया है। भीड़ से बचना ही इस वक़्त बेहतर है। हालांकि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुनियादी ढांचा पर्याप्त है। चौथी लहर आने पर इससे निपटा जा सकता है।”
Comments are closed.