साउथ के दिग्गज अभिनेता विक्रम सीने में दर्द अस्पताल में भर्ती, दिल का दौरा पड़ने की आयी थी खबर , बेटे ने दी हेल्थ अपडेट
चेन्नई। साउथ के दिग्गज अभिनेता चियां विक्रम को दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ देर पहले ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। हालांकि, अस्पताल ने अभी तक उनको लेकर कोई हेल्थ अपडेट शेयर नहीं किया है। लेकिन अस्पताल के सूत्र बता रहे हैं कि उनकी हालत अभी स्थिर है। बताया जा रहा है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ के टीजर लॉन्च में शामिल होने वाले थे, जो कि आज ही शाम को 6 बजे चेन्नई में होने वाली थी।
अभिनेता विक्रम के बेटे ने दी हेल्थ अपडेट
हालाँकि विक्रम के बेटे ध्रूव ने कहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेरे पिता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान हर तरफ उनके हार्ट अटैक की खबरें चलने लगी। ध्रूव ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि ऐक्टर को दिल का दौरा नहीं पड़ा था। ‘
Comments are closed.