अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के हासीमारा व दलसिंहपारा क्षेत्र में डेंगू को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया| शनिवार को कालचीनी प्रखंड में प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
अलीपुरद्वार के साथ साथ कालचीनी में डेंगू को लेकर प्रशासन चिंतित हैं। कालचीनी क्षेत्र में वर्तमान में एक व्यक्ति डेंगू से संक्रमित है। डेंगू न फैले इसके लिए कालचीनी प्रखंड में प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड प्रशासन ने कालचीनी प्रखंड के हासीमारा व दलसिंहपारा क्षेत्र में डेंगू को लेकर जागरुकता फैलाई।
इस दौरान कालचीनी बीडीओ प्रशांत वर्मन, ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टायर की दुकानों, गैरेजों में जाकर इकट्ठा पानी को फेंका। साथ ही लोगों से कहा गया की वे पानी जमा नहीं होने दें। आज टायर की कुछ दुकानों के टायरों में लार्वा पाया और उनकी सफाई की गई और कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया।
कालचीनी बीडीओ प्रशांत वर्मन ने बताया कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है|
Comments are closed.