मालदा। हिंदी फिल्म की कहानी की तरह ही मालदा में प्यार में धोखेबाजी की एक अजीबोगरीब घटना आयी है। हालांकि यह घटना फ़िल्मी कहानी से भी कुछ अलग है, क्योंकि अधिकतर फिल्मों में देखा जाता है कि फेसबुक पर कोई लड़का खुद को लड़की बता कर किसी लड़की से दोस्ती करता है, लेकिन यहां कहानी कुछ अलग है, यहां एक लड़की ने खुद को लड़का बता कर एक नाबालिग माध्यमिक में बढ़ाने वाली छात्रा से दोस्ती की, लेकिन यह धोखेबाजी समय भारी पड़ गया, जब वह नाबालिग छात्रा से मिलने के लिए आयी।
ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के साहापुर ग्राम पंचायत की बिमल दास कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग छात्रा को फेसबुक पर एक लड़के से प्यार हो गया। आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जताई। उसके बाद असली कहानी सामने आयी है। फेसबुक पर जिस लड़के के साथ उसने प्यार का इजहार किया है, वह एक लड़का नहीं बल्कि अठारह साल की युवती है। जब यह युवती मिलने आयी तो नाबालिग छात्रा के परिवार के सदस्यों ने उसे बिमल दास कॉलोनी इलाके में पकड़ लिया। तभी आसपास के लोग एकत्रित हो गए और जब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी होने पर वे भड़क गए।
आरोप है कि युवती को गांव में एक दुकान के सामने पोल से बांधकर थप्पड़ मारा गया। बाद में इस घटना की जानकारी के बाद ओल्ड मालदा थाने की पुलिस पहुंची। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने नाबालिग के परिवार की शिकायत पर युवती को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिसकर्मी भी पूरे मामले को जानकर हैरान और स्तब्ध रह गए। पुलिस के अनुसार लड़का बनकर फेसबुक पर दोस्ती करने वाले युवती इंग्लिशबाजार थाने के अमृती ग्राम पंचायत के बट्टली क्षेत्र की रहने वाली है। कुछ लोगों का मानना है कि समलैंगिकता के रवैए के चलते उसने फेसबुक के जरिए साहापुर की एक नाबालिग छात्रा प्रेम संबंध बनाया। इस मामले में एक खास बात यह है कि लड़का बनकर फेसबुक पर दोस्ती करने वाले युवती का भेषभूषा भी लड़को की तरह है और पहली नज़र में यह पता नहीं चलता है कि वह लड़का है लड़की। उससे बात करने के बाद युवती ने स्वीकार किया कि वह लड़की है।
Comments are closed.