सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में भी अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोज़र चला है। नगरनिगम की ओर से एक नर्सिंग होम के अवैध रूप से निर्माण किये गए हिस्से को तोड़ दिया गया है।
दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के आदेश पर सिलीगुड़ी शहर के पाकुड़तला मोड़ स्थित एक नर्सिग होम के अवैध निर्माण पर यह करवाई हुई है। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार इस नर्सिग होम में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। पहले भी पिछले गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से कार्रवाई करते हुए इसके बाहरी हिस्सों को तोड़ दिया गया था। उस समय अवैध रूप से बने ग्राउंड फ्लोर को खाली करते हुए स्वयं तोड़ देने को कहा गया था। आरोप है कि नर्सिग होम प्रबंधन ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। आखिरकार सोमवार शाम को पुलिस व फायर बिग्रेड की मौजूदगी में नगर निगम के कर्मियों ने नर्सिग होम के नीचले हिस्से को तोड़ दिया। क्यों कि हाईकोर्ट सर्किट बेंच के सख्त निर्देश के बाद अधिकारी घबराए हुए थे। हालांकि नगर निगम कर्मियों की ओर से कार्रवाई शुरु करते ही वहां अफरा- तफरी मच गई। खास तौर से मरीज के परिजन परेशान हो उठे। नर्सिग होम के कहने पर आनन- फानन में यहां भर्ती मरीजों को उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल तथा अन्य जगहों पर ले जाया गया। इससे बच्चों के अभिभावक बेहद नाराज नजर आए।
अवैध निर्माण तोड़ने से पहले नोटिस दिया जा चुका है। वहीं मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल व फायर बिग्रेड को तैनात रखा गया था।
Comments are closed.