Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

विराट कोहली ने सिराज की कान में दिया गुरु ज्ञान और अगली गेंद पर बल्लेबाज का काम तमाम, इंग्लैंड को मात देकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर 2-1 सीरीज पर कब्जा किया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरे थे। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया।
मोहम्मद सिराज पहले दो वनडे मैच में नहीं खेले थे, लेकिन तीसरे मैच में मैदान पर उतरते ही सिराज ने तहलका मचा दिया। उन्होंने अपने स्पैल के पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। सिराज ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, इंग्लैंड का यह ओपनर बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
बता दें कि सिराज अपने पहले शुरुआत करते उससे पहले ही पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके पास आए और कुछ सलाह दिया। ओवर की शुरुआत हुई और पहली ही गेंद से वह बेयरस्टो को परेशान करना शुरू कर दिया। वह दो गेंद खेल ही पाए थे कि तीसरी गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर के हाथों अपना कैच थमा बैठे। बेयरस्टो के विकेट के साथ ही पूरी टीम जोश में आ गई।
विराट ने एक बार फिर सिराज से बात की और उनके सामने बल्लेबाजी के लिए जो रूट थे। सिराज ने भी कोहली की बात मानते हुए रूट को बिल्कुल सीधी लाइन पर गेंदबाजी कराई। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज जब तक कुछ समझ पाते गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई दूसरे स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में समा चुकी है। इस तरह कुछ ही मिनट के अंतराल में सिराज ने इंग्लैंड के दो धाकड़ खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजकर उसकी कमर तोड़ दी।
सिराज के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर अब कोहली के साथ उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पारी के दूसरे ही ओवर में पूर्व कप्तान ने उन्हें सलाह दी थी। जिसके कारण सिराज ने मेडन ओवर के साथ दो विकेट लिए। सिराज इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं।
सिराज के अलावा इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 7 ओवर में 24 रन खर्च 4 विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल को भी तीन विकेट मिला। वहीं रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किए। भारतीय गेंदबाजों के इस दमदार खेल के कारण ही इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर सिमट गई।
260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी लेकिन मध्यक्रम में ऋषभ पंत (125) और हार्दिक पंड्या (71) की दमदार बल्लेबाजी से टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही 261 रन बना लिए। पंत को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि पंड्या मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.