Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मादक पदार्थ बेचने के आरोप में ग्रामीणों ने की 3 लोगों की पिटाई, बूढ़ी मां और पत्नी भी है शामिल

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। इलाके में मादक पदार्थ बेचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी। अपने बेटे को आंखों के सामने पिटता देख बूढ़ी मां और पत्नी दौड़ पड़े। लेकिन आरोपी युवक की पत्नी और बूढ़ी मां को भी गुस्साई भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। यह घटना रविवार की रात इंग्लिशबाजार थाने के बागबारी कृष्णानगर इलाके की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने गुस्साई भीड़ से तीनों को छुड़ाया। उसके बाद तीनों को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार घायल युवक का नाम भरत मंडल (22), उसकी पत्नी प्रिया मंडल (19) और बूढ़ी मां पार्वती मंडल (58) के रूप में हुई है।
आरोप के अनुसार भरत मंडल कथित तौर पर कई महीनों से इलाके में मादक पदार्थों का कारोबार चला रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार चेतावनी दी। लेकिन फिर भी युवक ग्रामीणों की अनदेखी कर कथित तौर पर इलाके में मादक पदार्थों का धंधा चला रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की रात भरत मंडल नाम के युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया। इसके बाद सामूहिक मारपीट शुरू हो गई। बेटे को पीटने की आवाज सुनकर मां-पत्नी दौड़ पड़े। तभी गुस्साई भीड़ ने कथित तौर पर उनकी भी पिटाई कर दी, जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इंग्लिशबाजार पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.