अलीपुरद्वार। दिन के उजाले में चार बाइसन चाय बागान में घुसे गए। मंगलवार की सुबह चार बाइसन जलदापाड़ा जंगल से निकलकर मथुरा चाय बागान में अचानक से प्रवेश कर गए। इस बीच दो बाइसन जंगल में वापस लौट गए, लेकिन दो बाइसन वहीँ रह गए। फिलहाल दो भैंसों ने चाय बागान के सेक्शन 14 में शरण ली है। इस घटना से चाय बागान कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है।
Comments are closed.