Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कालिम्पोंग निवासी एक गाड़ी चालक की नृशंस हत्या, शव को देख दहला लोगों की दिल

- Sponsored -

- Sponsored -


कालिम्पोंग। कालिम्पोंग निवासी एक व्यक्ति की काफी नृशंस और वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी है।  हत्या इतने भयावह और दर्दनाक तरीके से की गई है कि जो भी व्यक्ति शव को देख रहा है, उसका दिल दहल जा रहा है। एक तरीके से शव को क्षत – विक्षत कर दिया गया है और यही कारण है कि हत्या को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
पेशे से  गाड़ी चालक कालिम्पोंग शहर के लोअर दुमरा के निवासी 35 वर्षीय इस व्यक्ति का नाम बीबो मिज़र था। कल सोमबार रात को लावा से वापस अपने घर आ रहा, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर आज कालिम्पोंग थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कालिम्पोंग जिला अस्पताल में भेजा। कालिम्पोंग पुलिस ने पूरे मामले की काफी गंभीरता के साथ जाँच शुरू कर दी है । इधर हत्या को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कालिम्पोंग ड्राइवर  एसोसिएशन और  कालिम्पोंग चालक महासंघ की ओर से विरोध रैली निकली गयी और कालिम्पोंग पुलिस थाने में ज्ञापन दिया गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.