सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार माना जाता है। चिकन नेक के साथ पूर्वोत्तर भारत का यह इलाका टी यानि चाय, टिंबर यानि लकड़ी और टूरिज्म यानि पर्यटन के लिए विख्यात है। लेकिन इसके साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर नशा गिरोह का स्वर्ग बनता जा रहा है। अवैध कफ सिरप, नशीली दवा के साथ सिलीगुड़ी मे ब्राउन शुगर तस्करी का धंधा परवान चढ़ा हुआ है। हर क्षेत्र के साथ ब्राउन शुगर की तस्करी में भी महिलाएं पीछे नहीं हैं। बीते पांच महीने की बात करें तो सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके से पुलिस ने कई बार ब्राउन शुगर जब्त किया है।
फरवरी महीने में ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को दबोचा था है। संजीव मिश्रा और मोहम्मद सैफुल हुसैन नामक तस्करों से 537 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई थी
अप्रैल महीने में भी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो करोड़ रूपये की ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तस्करों के नाम अब्दुल रज्जाकी, मुसीदुल मंडल, हबीबुर शेख और अतीकुल इस्लाम था।
एक बार फिर से गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने ब्राउन शुगर तस्करी की योजना पर पानी फेरते हुए दो किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका नाम चंदन कुमार बताया गया है। आरोपित को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर एसजी की टीम ने बागडोगरा थाना पुलिस के साथ एयरपोर्ट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर पहले से इंतज़ार कर रही थी। बिहार नंबर प्लेट लगी एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली। गाड़ी की डिक्की में रखे एक बैग से ब्राउन शुगर के तीन पैकेट बरामद हुए। तीनों पैकेट का कुल वजन दो किलो तीन सौ ग्राम तौल किया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने मादक पदार्थ समेत गाड़ी को जब्त कर लिया। साथ ही मादक पदार्थ तस्करी के आरोपित व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसओजी की टीम ने ब्राउन शुगर,जब्त गाड़ी और गिरफ्तार आरोपित को बागडोगरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत चार करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपित चंदन कुमार पड़ोसी राज्य बिहार का निवासी है। वह स्कार्पियो से बिहार से मालदा गया। वहां से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने सिलीगुड़ी आ रहा था। उससे पूछताछ कर पुलिस मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सिलीगुड़ी और मालदा के गुर्गो का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अब इन दोनों शहरों का इस मामले में आपस में कनेक्शन खंगालने में लगी है। पता किया जा रहा है कि जिसे पकड़ा गया है वह इन दोनों शहरों में किस-किस के संपर्क में था।
Comments are closed.