नई दिल्ली। जुलाई महीने को पूरा होने में बस 5 दिन बाकी हैं। अब 1 अगस्त आने वाला है। हम यह चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 1 अगस्त से हर महीने की तरह इस बार भी कुछ बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव ऐसे हैं, जो आपके पॉकेट पर असर डालेंगे। कई बदलाव आपके काम भी बिगाड़ सकते हैं। लेकिन घबराएं नहीं, हम आपको सारी जानकारी दे देते हैं, ताकि आप सचेत रहें। इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंकिंग सिस्टम, आईटीआर , पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना में होनेवाला अपडेट शामिल है।
1. बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक से पेमेंट का बदला नियम
अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में है तो इस बदलाव की जानकारी आपको होनी चाहिए। 1 अगस्त 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में चेक से भुगतान के नियम बदल जाएंगे। आरबीआई (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा को गाइडलाइन जारी किया था। उसके अनुसार बैंक ने अपने कस्टमर्स को सारी जानकारी दे दी है। गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है।
2. एलपीजी गैस की कीमतें
जानकारी दें कि हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए जाते हैं। इस बार भी गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव किया जा सकता है। इस बार घरेलू और कॉमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमतों में कंपनियां इजाफा कर सकती हैं। जानकारों ऐर सूत्रों के मुताबिक, इस बार एक सिलेंडर के रेट में 20 से 30 रुपये का बदलाव आ सकता है। आपको बता दें कि पिछली बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था। लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
3. 18 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त 2022 में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं। इस कारण अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की तरफ से भी अगस्त में कई दिन बैंक बंद रहने का ऐलान किया गया है। इन 18 दिनों की छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार, चारों रविवार को भी जोड़ा गया है।
4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
देश में की जगहों पर बाढ़ ने किसानों का कमर तोड़ दिया है। बाढ़ ने काफी फसलों को नुकसान भी पहुंचाया है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के बड़े काम आ सकती है। लेकिन इसका फायदा लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा करवाना होगा। इसकी रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और आप इस योजना से वंचित रह सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सीमिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खतौनी, आईडी कार्ड (आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ ले रखना होगा।
5. किसान सम्मान निधि के लिए KYC का बदल जाएगा नियम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए भी आपको 31 जुलाई का वक्त दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। 1 अगस्त से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ekyc करवा सकते हैं। इसके अलावा घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ईकेवाईसी करा सकते हैं।
6. 1 अगस्त से ITR के नियमों में बदलाव
आपने अगर अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जल्द कर लें। 31 जुलाई के बाद आपको जुर्माना लग सकता है। इंडिविजुअल और सैलरीड एम्पलॉई जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं है, उनके लिए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। 31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने पर लेट फीस देनी होगी। अगर आयकरदाता की कर योग्य आय 5 लाख रुपए तक या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के रूप में चुकाने होंगे। अगर टैक्सपेयर की टैक्सेबल आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी।
Comments are closed.