Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

फर्जी मुहूरी ने मासूम आदिवासियों को लगाया चूना, जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर की लाखों रुपये की ठगी

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। एक फर्जी मुहूरी पर आदिवासियों से उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर लाखों रुपये लेने का आरोप लगा हैं। यहां तक कि आरोप यह भी है कि एक अन्य व्यक्ति की जमीन आदिवासियों के नाम दर्ज की गई है। यह मामला चांचल महकमा के हरिशचंद्रपुर 2 प्रखंड के सादलीचक ग्राम पंचायत के सूर्यपुरा इलाके की है।
इस मामले के सामने आने के बाद हरिशचंद्रपुर इलाके में सनसनी फैल गई। वही दूसरी ओर आरोपी मुहुरी के खिलाफ हरिश्चंद्रपुर थाना, हरिश्चंद्रपुर 2 भूमि एवं भू-राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी मुहूरी फरार है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हरिशचंद्रपुर 2 प्रखंड के अर्जुन क्षेत्र के निवासी पिंटू मंडल नाम के युवक ने हरिश्चंद्रपुर 2 प्रखंड के सूर्यपुरा गांव के ठाकरम हेमाराम, लक्ष्मी मरडी, भजू मुर्मू से भूमि रजिस्ट्री कराने के नाम पर काफी रूपये वसूल किया। कई आदिवासियों से ने आरोप लगाया है कि लाखों रुपये लिए है, लेकिन उन्हें इसके बदले फर्जी रिकॉर्ड पेपर दिए गए। बाद में आदिवासियों ने भूमि सुधार कार्यालय में जाकर पता लगाया कि फेक नंबर पर पंजीकृत भूमि किसी और की है न कि उनकी। आगे की जांच में पता चला कि पिंटू मंडल नाम का व्यक्ति भूमि सुधार विभाग का अधिकारी नहीं है।
घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। इस बीच सूर्यपुरा गांव के आदिवासियों ने संयुक्त रूप से पिंटू मंडल के खिलाफ भूमि एवं भू-राजस्व विभाग और हरिश्चंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी ओम मित्रा ने आदिवासियों द्वारा दिखाए गए भूमि पत्रों की जाँच करते हुए कहा कि एक आदिवासियों के जमीन की कागज़ जो दिखाया गया हैं , वो एडिट किया हुआ हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.