मालदा। लगभग तीन साल बीतने के बाद भी मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में रेलवे अंडरपास का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। रेलवे लाइन से सटे मालदा शहर के निवासियों में धीमे काम करने को लेकर भारी असंतोष देखा जा रहा है। शहर के अधिकांश निवासियों ने मालदा रेलवे अधिकारियों पर अंडरपास निर्माण के काम की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
अंडरपास निर्माण के कारन लंबे समय से मालदा शहर के रथबाड़ी क्षेत्र से रेलवे लाइन के उस पार यातायात मार्ग पूरी तरह से बंद है। आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ तो अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठया जा रहा है कि आखिर कब बनेगा रेलवे अंडरपास? रेलवे लाइन से सटे मालदा शहर के विभिन्न वार्डों के निवासी पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल अधिकारियों से जवाब मांग रहे हैं।
पूर्व रेलवे के मालदा डीआरएम जतिंद्र कुमार ने कहा कि रथबाड़ी क्षेत्र में मेट्रो अंडरपास बहुत जल्द खोल दिया जाएगा। उम्मीद है कि पूजा के मद्देनजर यह अंडरपास खोला जा सकता है
Comments are closed.