Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

महेश बाबू अब हिंदी में करेंगे डेब्यू ! दिया था कंट्रोवर्शियल बयान, एक्टर ने कहा था- बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपने कंट्रोवर्शियल बयान ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ के बाद अब हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश पैन इंडिया फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, अभी तक प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
एसएस राजामौली के साथ करेंगे फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने बताया कि महेश बाबू एसएस राजामौली के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी वजह से महेश बाबू की पिछली फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ को हिंदी में रिलीज नहीं किया गया था। हो सकता है कि उनकी अपकमिंग फिल्म SSMB28 को भी हिंदी में डब नहीं किया जाए।
राजामौली और महेश बाबू ने पिछले साल किया था कोलाब्रेशन
महेश बाबू और एसएस राजामौली ने पिछले साल अपने कोलाब्रेशन की अनाउंसमेंट की थी। इस साल के शुरुआत में खबरें आई थीं कि दोनों साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। स्पॉटबॉय के सूत्रों ने बताया था, “राजामौली महेश बाबू के साथ जो फिल्म बनाएंगे, वो एक शानदार विचार पर आधारित है। यह एक ऐसी फिल्म होगी, जिसे पहले कभी नहीं बनाई गई है। लेकिन महेश चाहते हैं कि स्क्रीनप्ले पर काम किया जाए और उसे ठीक किया जाए।”
महेश बाबू ने दिया था बॉलीवुड को लेकर कंट्रोवर्शियल बयान
महेश बाबू के हिंदी फिल्म डेब्यू की खबरें एक्टर के बयान ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ के कुछ समय बाद ही आई हैं। एक्टर ने कहा था, “मुझे हिंदी से कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं, पर मुझे नहीं लगता कि वो लोग मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं अपना वक्त एक ऐसी इंडस्ट्री में खराब नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड ही नहीं कर सकती। मुझे जो इज्जत और स्टारडम साउथ में मिला है वही काफी है। इसलिए, मैंने अपनी इंडस्ट्री छोड़कर, दूसरी इंडस्ट्री जाने के बारे में कभी नहीं सोचा।”


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.