अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज की 8 वर्षीय बच्ची ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया हैं। बच्ची की पहचान सृजना मजूमदार के रूप मे हुई है। वह तीसरी कक्षा की छात्रा है। बच्ची ने 30 जुलाई को कोलकाता में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीते। उसके माता-पिता सहित क्षेत्र के निवासी उसकी जीत से खुश हैं। सूत्रों के अनुसार ‘इस प्रतियोगिता में भारत समेत दुनिया के कुल 7 देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सृजना ने दो पदक जीते। इस संबंध में सृजना के पिता नोमित मजूमदार ने कहा, ‘इतनी कम उम्र में अपनी बेटी की इस सफलता पर मुझे गर्व है। मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेगी।
Comments are closed.