नई दिल्ली, 04 अगस्त। इस वक्त सोशल मीडिया पर फिल्म ‘मैच ऑफ लाइफ’ का ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि फिल्म के एक्टर की शक्ल हूबूहू भारत के डैशिंग क्रिकेट स्टार विराट कोहली से मिलती जुलती है। एक बार में तो कोई भी उन्हें देखकर चकरा जाएगा। इसी वजह से ये फिल्म इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है।
‘अनुष्का शर्मा भाभी की डुप्लीकेट भी दिखेगी’
फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग काफी मजे भी ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि क्या हमें फिल्म में अनुष्का शर्मा भाभी की डुप्लीकेट भी दिखेगी क्योंकि कोहली भईया तो भाभी बिना अधूरे हैं। तो कुछ यूजर्स ने लिखा है कि ‘ वाह अब शायद अगर ये फिल्म चल जाए तो कोहली का बल्ला भी चल जाएगा।’
कोहली जैसे दिखने वाले एक्टर का नाम अमित मिश्रा है
मालूम हो कि फिल्म में हूबहू कोहली जैसे दिखने वाले एक्टर का नाम अमित मिश्रा है, जिनकी शक्ल, कद-काठी बिल्कुल कोहली से मिलती है और इसी कारण उनके दोस्त और करीबी अमित को विराट कोहली कहकर बुलाते हैं और यही चीज फिल्म में भी दिखाने की कोशिश की गई है, हालांकि फिल्म में क्रिकेट की नहीं बल्कि कोहली के हमशक्ल होने की वजह से एक व्यक्ति को क्या झेलना पड़ता है, वो दिखाया गया है।
सुलतानपुर के ही रहने वाले हैं अमित मिश्रा
आपको बता दें कि कोहली के हमशक्ल और उनके बहुत बड़े फैन अमित मथुरा की जीएलए यूनिवर्सिटी से बी. टेक कर चुके हैं। वैसे वो मूल रूप से यूपी के सुलतानपुर के ही रहने वाले हैं। उनके पिता बीजेपी के नेता हैं। विराट की तरह से ही अमित भी अपनी धुन के पक्के हैं, विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाले अमित मिश्रा कोहली की ही तरह ड्रेसअप होते हैं और कोहली की ही तरह अपना लुक रखते हैं।
एक्शन और ग्लैमर का भी तड़का
फिलहाल फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और लोग जमकर कोहली के रूप वाले अमित मिश्रा को देखकर चर्चाएं कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में अमित मिश्रा के साथ-साथ न्यू कमर यश मेहता, अनिल धवन, राजपाल यादव, सुधा चन्द्रन और सुप्रिया कार्निक भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और ग्लैमर का भी तड़का लगा हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म लोगों को आकर्षित कर पाती है या नहीं।
Comments are closed.