उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम मोहन सिंह ने डाले वोट
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव का सियासी शोर थमने के बाद आज देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति के पद के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विपक्ष की तरफ से पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा मैदान में हैं। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भाग लेते हैं, इसलिए वोटों की गिनती भी आज ही कर ली जाएगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह ने संसद में अपना वोट डाला।
आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है। विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है। अस्सी वर्षीय अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं। धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
Comments are closed.