Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मेडल्स टैली में लंबी छलांग, भारतीय पहलवानों ने एक ही दिन में भारत को जिताए 3 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज भी आए खाते में

- Sponsored -

- Sponsored -


बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों ने अपना जलवा बिखेर दिया है। दरअसल, बर्मिंघम में शुक्रवार का दिन पूरी तरह से भारतीय रेसलिंग के नाम रहा। भारतीय पहलवानों ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की ओर से बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं अंशु मलिक ने सिल्वर और दिव्यान काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
बजरंग ने सबसे पहले जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन रेसलिंग के इवेंट आयोजित हुए और भारतीय पहलवानों ने बर्मिंघम में पूरी दुनिया के सामने हिंदुस्तान का लोहा मनवा लिया। सबसे पहले बजरंग पूनिया ने मेन्स की 65 KG फ्रीस्टाइल कैटेगिरी के फाइनल मुकाबले में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। बजरंग ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जॉर्ज रैम को रेसलिंग में सबसे धाकड़ खिलाड़ी माना जा रहा था।
साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स का जीता पहला गोल्ड
बजरंग पूनिया के बाद साक्षी मलिक ने भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया। आपको बता दें कि साक्षी मलिक ने 62 किग्रा. श्रेणी फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को हराकर गोल्ड मेडल जीता। साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता। आपको बता दें कि साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार गोल्ड जीता है। इससे पहले उन्होंने 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत था।
दीपक पूनिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड
कुश्ती में सबसे दिलचस्प मुकाबला दीपक पूनिया और पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद इमान के बीच का था। बजरंग और साक्षी मलिक के बाद दीपक पूनिया ने भी 86 किग्रा. फ्रीस्टाइल श्रेणी में मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दीपक पूनिया ने भारत को 9वां गोल्ड मेडल दिलाया। दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में दीपक ने शेकू कससेगबामा को 10-0 से मात दी थी।
एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज भी आए
गोल्ड मेडल के अलावा रेसलिंग में भारतीय रेसलर्स ने एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। सबसे पहले अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 किग्रा. कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। अंशु मलिक गोल्ड की दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने उन्हें 7-3 से हरा दिया। ओडुनायो ने कॉमनवेल्थ में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा दिव्या काकरान ने फ्रीस्टाइल 68 किग्रा श्रेणी में टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से हराकर ब्रॉन्ज जीता तो वहीं मोहित ग्रेवाल ने भी 125 किग्रा. की कैटेगिरी में ब्रॉन्ज जीता।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark