Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

हेरोइन और ब्राउन शुगर का गढ़ बन रहा सिलीगुड़ी, डेढ़ साल में सौ करोड़ से अधिक के ड्रग्स जब्त, एक और व्यक्ति गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में जिस प्रकार से आये दिन ड्रग्स की बरामदी हो रही है, उससे साफ़ है कि पूर्वोत्तर भारत का यह प्रेवश द्वार तस्करों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने 275 ग्राम ब्राउन सुगर और 50 हजार नगद रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी की पहचान माथाभांगा निवासी रसिदुल हुसैन के रूप मे हुई हैं।
आपको बता दें कि गत 26 जुलाई को बागडोगरा थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए एयरपोर्ट इलाके से करीब 4 करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर जब्त किए थे। आरोपित चंदन कुमार के पास से करीब 2 किलो 37 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया था।
पुलिस ने 7 दिन की रिमाड पर लेने के बाद पूरे मामले की जाच खुफिया विभाग को सौंपते हुए उसे भी खुफिया विभाग के हवाले कर दिया है। ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने के इरादे से अब जल ही खुफिया विभाग की टीम शीघ्र ही मालदा तथा बिहार जाने वाली है। दरअसल चंदन कुमार ब्राउन शुगर मालदा से ही यहां लेकर आया था। खुफिया विभाग का मानना है कि ब्राउन शुगर के क्षेत्र में एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। इस पूरे नेटवर्क को पकड़ना आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जांच की जिम्मेदारी खुफिया विभाग को दी गई है।
हकीकत यह है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने जिस प्रकार से ड्रग्स के विरुद्ध अभियान की शुरूआत की है,उसका अब असर हो रहा है। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए खुफिया विभाग व स्पेशल आपरेशन ग्रुप एसओजी को सक्रिय कर दिया गया है और अब इनकी तत्परता रंग ला रही है। पिछले डेढ़ सालों में 100 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इन सभी मामलों में 444 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत 253 मामले दर्ज करते हुए 444 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
यहां बताते चलें कि एक समय सिलीगुड़ी थ्री टी के तौर पर मशहूर था। यानी टी, टिम्बर, टूरिज्म से इसकी पहचान थी, लेकिन बीते वर्षो में सिलीगुड़ी मादक पदार्थो की वजह से भी सुर्खियों में रहा है। चिकेन नेक व पूर्वोत्तर के प्रवेशद्वार के रूप में जाने जाना वाले सिलीगुड़ी में आए दिन जिस तरह से नशीले पदार्थ बरामद हो रहे हैं, उससे पुलिस बेहद सतर्क है। हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस हर हाल में नशीले पदार्थो के कारोबार को रोकने के प्रति सजग व प्रतिबद्ध दिख रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.