सिलीगुड़ी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार और शनिवार को उत्तर बंगाल शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में उत्तर बंगाल के आठ जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के साथ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से चिकित्सा सेवाओं में उभरती नई समस्याओं या जटिलताओं पर चर्चा की गयी है। इतना ही नही उपचार के दौरान किसी भी जटिलता को कैसे हल किया जाए या उसका इलाज कैसे किया जाए, इस पर भी चर्चा की गयी। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हर जिले के अधिकारियों से मंकीपॉक्स और डेंगू को लेकर भी चर्चा की।
Comments are closed.