Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

दरिंदे बेटे ने जन्म देने वाली माँ को ही उतरा मौत की घाट, पत्नी व ससुर के साथ मिलकर कर दिया वारदात को अंजाम

- Sponsored -

- Sponsored -


बशीरहाट। दुनिया में सबसे अनमोल और खास रिश्ता मां-बेटे के बीच का होता है। जहां मां अपने जिगर के टुकड़े की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों का ध्यान रखती है। वक्त आने पर वह अपनी जान तक लाल के लिए न्यौछावर कर देती है। यही कारन है हर इंसान अपनी मां से बेपनाह प्यार करता है, और करे भी क्यों ना, वो मां ही होती है जो जीवन भर बड़े ही लाड़-प्यार से हमारे सब नखरे उठाती है। लेकिन बंगाल में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे आप कहेंगे कि यह कोई बेटा नहीं नहीं ही हो तो अच्छ है। यहां एक हैवान बेटे ने पहले अपनी मां का दर्दनाक तरीके से कत्ल किया है।
बशीरहाट अंचल के बादुड़िया थाने की पुलिस ने उमापतिपुर निवासी अंजना राय (56) की चाकू मार कर हत्या कर देने के आरोप में अभियुक्त बेटे बापी राय, उसकी पत्नी सुजाता राय व ससुर सहदेव मंडल को गिरफ्तार किया है ।संपत्ति हथियाने को लेकर बापी की पत्नी सुजाता और उसके घरवाले अंजना पर दबाव बना रहे थे, मगर किसी भी हाल में इसके लिए तैयार नहीं थी। यही कारण है कि बेटे ने अपनी पत्नी व ससुर के साथ मिलकर मां की जान ले ली।
अंजना को घर के निकट ही लहूलुहान अवस्था में पाया गया था और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने हत्या मामले में मंगलवार की शाम अभियुक्तों को दबोच लिया। अभियुक्तों को आज बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जायेगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.