Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

8 माह की गर्भवती पत्नी की रात को सोते समय हत्या का प्रयास, पति समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

- Sponsored -

- Sponsored -


 

मालदा। मालदा में एक काफी दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, एक पति पर 8 माह की गर्भवती पत्नी को
पीटने और हत्या का प्रयास का आरोप लगा हैं। पत्नी ने अपनी जान बचाने के लिए अपने मां-पिता के घर शरण ली हुई है।
मालदा के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के तुलसीहट्टा गांव के बैजनाथपुर इलाके में मंगलवार की रात हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का महल बना हुआ है। इस बीच पीड़ित पत्नी लालबानू बीबी ने अगले दिन पूरी घटना बताते हुए पति, ससुर, सास समेत 4 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं।
पुलिस व पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद सहर से 7 साल पहले लालबानू से शादी हुई थी। लालबानू की मां मजीदा बीबी ने शिकायत की है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया था। पिछले दो महीनों में यह चरम स्तर पर पहुंच गया है। इस बीच मंगलवार की रात मेरी बेटी सो रही थी, उसी समय मोहम्मद सहर मेरी बेटी को पीटना शुरू कर दिया। मेरी बेटी, जो 8 महीने की गर्भवती है, किसी तरह मेरे पास भाग निकली। तब से वे हमें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मजबूरन हमें पुलिस के पास जाना पड़ा है।
पत्नी लालबानू का कहना है कि पति कोई काम नहीं करता है। मुझे बस पापा के घर से पैसे लाने के लिए कहता रहता है। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। जब मैं रात को सो रही थी तो वह मुझे मारने आया था। मैं भागकर अपने पिता के घर आ गयी। अब वो मेरे पिता और मां को जान से मारने की धमकी दे रहा है । इसलिए मैंने पति, ससुर, सास समेत 4 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच शिकायत दर्ज कराते ही लालबानु का पति और उसके ससुराल के सदस्य फरार हो गए। हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने बताया कि गृहिणी को प्रताड़ित करने की घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। कोई भी आरोपी घर पर नहीं है, उनकी तलाश की जा रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.