25 सितंबर को बाघाजतिन क्लब में मैराथन का होगा आयोजन, मुख्य अतिथित होंगी पूर्व भारतीय एथलीट शाइनी विल्सन
सिलीगुड़ी । बाघाजतिन क्लब की ओर से 25 सितंबर को तीसरी बार में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 38वें बाघा जतिन क्लब के मैराथन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय एथलीट शाइनी विल्सन उपस्थित रहेंगी ।
इस बीच पूर्व भारतीय एथलीट शाइनी विल्सन आज क्लब में आयी थी। उनका स्वागत बाघा जतिन क्लब के अध्यक्ष अखिल विश्वास, संपादक शिवनाथ गांगुली, प्रमुख व्यक्तित्व पियारा सिंह और अन्य लोगों ने किया। इस दौरान शाइनी विल्सन ने पत्रकारों को भी सम्बोधित किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारत के एथलेटिक्स ने हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने ने प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई दी। शाइनी विल्सन खिलाडियों के प्रदशन को लेकर भावुक नज़र आईं।
Comments are closed.