मालदा। माणिकचक ग्रामीण अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज को एक्सपायरी सैलाइन दे दिया गया, इस घटना से पुरे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। बुधवार को इस घटना के सामने आने के बाद मरीज के परिजनों ने संबंधित ग्रामीण अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ गहरा असंतोष व्यक्त किया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार ताहेरुन्नेसा बेगम नाम की 70 वर्षीय महिला को वृद्धावस्था की बीमारी के चलते मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने डॉक्टर की सलाह पर बुजुर्ग महिला को सेलाइन और ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की। इस बीमार महिला के परिवार वालों के मुताबिक कुछ देर सेलाइन देने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई, तभी परिजनों को शक हुआ तो देखा कि वृद्ध मरीज को एक्सपायरी सैलाइन दी गई है।
इस घटना की सूचना तुरंत मानिकचक प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभि शंकर कुमार को दी गई। उन्होंने महिला की शारीरिक स्थिति की जांच की और उसे तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। इस घटना को देखते हुए बीमार वृद्धा के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के खिलाफ माणिकचक के प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित शिकायत कर दी है| माणिकचक प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभि शंकर कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.