स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे उत्तर बंगाल में सुरक्षा चाक चौबंद, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन परिसर में भी कड़ी जांच
सिलीगुड़ी। स्वतंत्रता दिवस पर कही किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो,इसके मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में प्रवेश करने वाली वाहनों की नाका चेकिंग कर जांच की जा रही है। दूसरे प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कोरोना महामारी में होटल, रेस्टोरेंट, लॉज व ढाबे पर आने और ठहरने वालों की औचक जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस से पहले न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की घेराबंदी कर कड़ी चेकिंग की व्यवस्था की गई। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर स्कैनर मशीन लंबे समय से बेकार है कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। यात्री और आम लोग बिना किसी जांच के स्टेशन में प्रवेश कर रहे हैं। उत्तर भारत का यह महत्वपूर्ण स्टेशन पूर्व में बम विस्फोट की घटना देख चुका है और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। स्वतंत्रता दिवस से पहले हर बार मेटल डिटेक्टिव और डॉग स्क्वायड स्टेशन परिसर की तलाशी लेते नजर आये।
इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरपीएफ और जीआरपीएफ ने स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान और अन्य स्टेशनों के सामान की तलाशी भी ली गई।
Comments are closed.