अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा जीएसटी पुलिस कैंप से सटे इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। सोमवार की रात जयगांव क्षेत्र का रहने वाले प्रतीक दास (18) और उसका दोस्त संजय नाग अपने एक दोस्त के घर बर्थडे पार्टी के लिए दलसिंगपारा आए थे। पार्टी के बाद रात में प्रतीक और उसका दोस्त स्कूटर से वापस जयगांव लौट रहे थे। तभी दलसिंहपारा जीएसटी से सटे इलाके में भूटान जा रहे एशियाई हाईवे पर एक पिकअप वैन ने स्कूटर को टक्कर मार दी, इस घटना में स्कूटी सवार दोनों स्कूटी से गिर गए और पिकअप पलट कर उनके ऊपर जा गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को इलाज के लिए लाताबारी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्रतीक को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय नाग का फिलहाल गंभीर हालत में कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कालचीनी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.