Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने पिता की कर दी पिटाई, आरोपियों के डर से लड़की का घर से निकलना हुआ मुश्किल

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। बंगाल में हिंसा का ग्राफ जहाँ एक तरफ बढ़ रहा है, तो वहां दूसरी तरफ महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। मालदा जिले के बामनगोला थाना क्षेत्र के पकुआहाट ग्राम पंचायत के सलालपुर क्षेत्र में मंगलवार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को बेरहमी से पीटा गया।
सार्वजनिक सड़क पर अधेड़ को पीटता देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। आरोप है कि आरोपी लोगों को जमा होते देख इलाके से फरार हो गए। इस घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया ह। साथ ही पूरे घटना को लेकर बापी बरुई व उसके गिरोह पर हमला करने की आरोप में पीड़ित परिवार ने बामनगोला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान आशुतोष सरकार (55) के रूप में हुई है। वह पेशे से बिजनेसमैन हैं। उसकी बेटी ने इसी साल माध्यमिक पास किया है।
आरोप है कि इलाके का एक युवक बापी बरुई पड़ोस की एक छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा है। छात्रा के परिवार का आरोप है कि कभी-कभी वह उसे सड़क पर हाथ से खींच भी लेता था। नाबालिग पर हो रही इस प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण पीड़ित लड़की के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही पकुआहाट थाने में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। तब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कथित तौर पर रहस्यमय कारणों से युवको को छोड़ दिया गया। अबआरोपी युवक बापी बरुई और उसका गिरोह बदला लेने के फ़िराक में है।
पीड़ित लड़की के पिता आशुतोष सरकार ने बताया कि मेरी बेटी आरोपियों के डर से घर से बाहर नहीं निकलना चाहती है। लेकिन जरुरी काम के लिए घर से निकलना ही पड़ता है। मंगलवार की सुबह जब वह प्राइवेट ट्यूशन से घर लौट रही थी तब आरोपी बेटी का हाथ पकड़कर खींच रहा था, उसके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहा था। मैं इस घटना को अपनी आंखों के सामने देख बर्दाश्त नहीं कर सका और जब मैंने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझ पर बांस, लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले से मेरा सिर फट गया है। अपने आसपास के लोगों की मदद से मैं जीवित हूँ।
लड़की के परिवार और रिश्तेदारों का आरोप है कि आरोपी बापी बरुई लंबे समय से लड़की को प्रताड़ित कर रहा है, हम दहशत में हैं। लड़के के परिवार वाले हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। एक बार इसकी शिकायत पुलिस में की जा चुकी है, लेकिन फिर भी कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई। इस दिन की घटना को लेकर बामनगोला थाने में ताजा शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित परिवार ने यह भी दावा किया कि मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी। बामनगोला थाने की पुलिस ने बताया कि शिकायत के मद्देनजर पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से आरोपी और उसका गिरोह फरार है और उनकी तलाश जारी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.