Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

दार्जिलिंग मेल के हल्दीबाड़ी स्टेशन से खुलने के कारण 17 लोगों की गई नौकरी

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। एनजेपी स्टेशन से बदले हल्दीबाड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग मेल के शुरू होने से 17 लोगों की नौकरी चली गई है । इंटक के एनजेपी रेलवे कॉन्टैक्टर वर्कर्स यूनियन द्वारा बुधवार को कठिया डिवीजन के डीएमई को एक ज्ञापन देकर उनकी नौकरी वापसी की मांग की गई।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त से हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल शुरू की गई है। इसे लेकर रेल मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी, इसमें बताया गया था कि दार्जिलिंग मेल 15 अगस्त को शाम 6 बजे हल्दीबाड़ी से रवाना होकर शाम 7 बजकर 35 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद दार्जिलिंग मेल रात 8 बजे सियालदह स्टेशन के लिए रवाना होगी। वहीं सियालदह से हल्दीबाड़ी के लिए रात के 10 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 10 बजे हल्दीबाड़ी पहुंचेगी।
हालाँकि हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल को चलाए जाने का विरोध लगातार जारी है। दार्जिलिंग मेल को एनजेपी की जगह हल्दीबाड़ी से चलाए जाने का विरोध सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने भी किया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.