-
नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बिंदास स्वरा भास्कर की पहचान लीड से हटकर रोल करने वाली अभिनेत्रियों की रही है। पर्दे पर चुनौतीपूर्ण रोल्स निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस स्वरा बहुत जल्द पर्दे पर आपको एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाली हैं, दरअसल उन्होंने ‘3 एरोज प्रॉडक्शंस’ की फिल्म ‘मिसेस फलानी ‘ साइन की है, जिसमें वो 9 अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी।
निभाएंगी 35 से 45 साल की महिला का रोल
स्वरा के ये किरदार बेहद ही अलग होंगे, जिसमें वो 35 साल की उम्र से लेकर 45 बरस की महिला के रूप में नजर आएंगी। इस किरदार में वो पत्नी, प्रेमिका और मां के रोल में भी दिखेंगी। वो खुद इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने खुद इस बारे में ट्वीट किया है।
3 एरो प्रोडक्शंस
उन्होंने लिखा है कि ‘थ्री एरो और सीता फिल्म्स द्वारा निर्मित #मिसेज फलानी में शीर्षक भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ बधाई निर्देशकों, @madhukarwriter & Producer @himanshudang @agrawalsofia @seetafilms @threearrowsproduction.ltd & Writer @shwetaruby Cannot wait! Let’s get it! 💛 ‘मिसेज फलानी’
‘मिसेज फलानी’
आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए ‘3 Arrows Productions’ की ‘मिसेज फलानी’ पहली फिल्म है। इस प्रोडक्शन हाउस को मनीष किशोर, मधुकर वर्मा और सोफिया अग्रवाल ने मिलकर शुरू किया है। फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर हैं, जिन्होंने कहा कि इस फिल्म में आप महिलाओं के हर रूप, सोच और व्यवहार से रूबरू होंगे।
इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित
गौरतलब है कि इस फिल्म के निर्माता राकेश डांग ,मनीष किशोर मधुकर वर्मा एवं सोफिया अग्रवाल भी हैं। निर्देशक मधुकर वर्मा को अब तक लोग कॉपीराइटर के तौर ही पहचानते हैं तो वहीं मनीष किशोर को लोग क्रिएटिव डायरेक्टर के नाम से जानते हैं, उन्होंने ‘इंडियन आयडल’, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ , ‘सीआईडी’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शोज भी लिखे हैं। मनीष किशोर भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने दावा किया है कि इस प्रोडक्शन के तहत वो सार्थक और स्वस्थ मनोरंजन लोगों को देंगे।
Comments are closed.