Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

दार्जिलिंग मेल को लेकर भाजपा में घमासान, आमने- सामने आये सांसद राजू बिष्ट और जयंत रॉय

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल को चलाए जाने का मामला भाजपा में कलह का कारण बनता जा रहा है, क्योंकि इस ट्रेन को लेकर भाजपा के दो सांसद आमने- सामने दिख रहे है। दार्जिलिंग मेल के हल्दीबाड़ी से शुरू होने पर जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत रॉय ने दावा किया था कि वह लंबे समय से हल्दीबाड़ी से इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे, आखिरकार उन्हें मान्यता मिल गई।
दूसरी तरफ दिल्ली से सिलीगुड़ी लौटे सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि दार्जिलिंग मेल जल्द ही एनजीपी से चलेगी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर बुधवार की पत्रकारों से बात करते हुए राजू बिष्ट ने कहा कि दार्जिलिंग मेल हल्दीबाड़ी स्टेशन से न चलकर एनजेपी स्टेशन से चलेगी। इसके लिए जल्द ही कदम उठए जा रहे है।
आपको बता दें कि15 अगस्त से दार्जिलिंग मेल एनजेपी स्टेशन से शुरू न होकर हल्दीबाड़ी स्टेशन से चल रही है, परन्तु इस नियम के कारण भाजपा सांसदों और विधायकों के बीच विवाद खड़ा हो चुका है। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत रॉय ने बुधवार को भी दावा किया कि हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल चलेगी। इससे पहले सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने इसका विरोध किया है, इसमें राजू बिष्ट भी शामिल हो गए। आज राजू बिष्ट ने यह कहा कि एनजेपी और सेवक से नई ट्रेनें चलेंगी। साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि हल्दीबाड़ी के लिए नई ट्रेनें चलेंगी।
आपको बता दें कि दार्जिलिंग मेल को एनजेपी की जगह हल्दीबाड़ी से चलाए जाने का विरोध सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने भी किया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर दार्जिलिंग मेल को हल्दीबाड़ी की जगह फिर से एनजेपी से ही चलाए जाने की मांग की हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त से हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल को चल रहे है। इसे लेकर रेल मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि दार्जिलिंग मेल 15 अगस्त को शाम 6 बजे हल्दीबाड़ी से रवाना होकर शाम 7 बजकर 35 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद दार्जिलिंग मेल रात 8 बजे सियालदह स्टेशन के लिए रवाना होगी। वहीं सियालदह से हल्दीबाड़ी के लिए रात के 10 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 10 बजे हल्दीबाड़ी पहुंचेगी। इसी रूटीन पर प्रतिदिन ट्रेन चल रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark