जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर राजबाड़ी के मनसा पूजा मेले में रविवार की रात कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना से मेला परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की खबर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर मेला बंद करवा दिया। साथ ही इस घटना में पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर राजबाड़ी की मनसा पूजा के अवसर पर राजबाड़ी परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गयी थी। रविवार दोपहर के बाद मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मेले में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से कई लोग आते थे। रविवार की रात मेले में लोगों की भीड़ लगी रही। मेले का खूब लुत्फ लोग उठा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार मेले में कुछ युवकों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी। उसके बाद जब हाथापाई शुरू हुई तो पुलिस को सूचित किया गया। घटना की खबर पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस और सादे कपड़ों में पहुंची। इसके बाद मेला मैदान में छापेमारी कर कई युवकों को गिरफ्तार किया गया। अंतत: पुलिस के आदेश पर शहर ने झूले बंद कर लोगों को नीचे उतारा गया और मेला बंद करवा दिया गया।
Comments are closed.