राजू श्रीवास्तव के शरीर का मूवमेंट पहले से बेहतर : सेल्फी लेने के लिए फैन ने की हद पार, बिना परमिशन घुसा आईसीयू में
कानपुर। दिल्ली एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार है। उनके पूरे शरीर में मूवमेंट पहले से बेहतर है। मगर, अभी भी ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सप्लाई को 10% तक कम किया है। उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल है। उन्हें लिक्विड डाइट में दूध और जूस नली के जरिए दिया जा रहा है।
राजू का इलाज डॉक्टर एमवी पद्मा श्रीवास्त्व कर रही हैं। AIIMS में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर हैं।10 अगस्त को ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त राजू को हार्ट अटैक आया था। तब से वे दिल्ली AIIMS में एडमिट हैं। बीते बुधवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
ICU में एडमिट हैं करीब 10 लोग
जिस ICU में राजू का ट्रीटमेंट किया जा रहा है, उसमें करीब 10 बेड और हैं। सभी बेड पर पेशेंट एडमिट हैं। राजू को लेकर न्यूरोलॉजी की डॉक्टर्स की बेस्ट टीम काम कर रही है। उनकी सेहत की हर पल की मॉनिटरिंग की जा रही है। उनकी सेहत में अब तेजी से सुधार हो रहा है।
CM योगी ने ली हेल्थ की जानकारी
राजू की सेहत का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने OSD दिनेश सहगल को दिल्ली भेजा था। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री लगातार राजू की सेहत की मॉनिटरिंग करवा रहे हैं।
सेल्फी लेने के लिए ICU तक पहुंचा लड़का
सोर्स के मुताबिक, एम्स के सेकंड फ्लोर के ICU में राजू एडमिट हैं। करीब 3 दिन पहले एक अनजान लड़का ICU के अंदर तक पहुंचकर राजू के साथ सेल्फी लेने लगा। वहां मौजूद स्टाफ ने उसको रोककर पूछताछ की। परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने सिक्योरिटी में शिकायत की। इसके बाद ICU के बाहर गार्ड की तैनाती की गई। किसी को भी बिना अनुमति ICU में एंट्री नहीं दी जा रही है।
कपिल शर्मा ने फोन कर पूछा हाल
राजू के निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया कि राजू के स्वास्थ्य के लिए पूरे देश में की जा रहीं दुआएं असर कर रही हैं। डॉक्टर भी अपना बेस्ट दे रहे हैं। राजू की सेहत का हाल जानने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फोन किया था। कैलाश खेर, सुनील पाल, शेखर सुमन, जॉनी लीवर रोजाना ही हेल्थ अपडेट ले रहे हैं। सिंगर सोनू निगम भी एम्स आने वाले हैं।
राजू का यमराज वाला वीडियो वायरल हो रहा
राजू की खराब सेहत के बीच सोशल मीडिया पर उनका 28 दिन पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो गजोधर भैया के किरदार में वीडियो में नजर आते हैं। राजू कहते हैं,”जीवन में सबको इस तरह का काम करना चाहिए कि जब भी यमराज आए तो वो भी आपको लेकर जाते समय कहे कि आप भैंस पर बैठ जाइए। जीवन ऐसा होना चाहिए कि यमराज खुद पैदल चलने लगे। आपको भैंस पर बैठाकर ले जाए और आपसे कहे… आप अच्छे और नेक आदमी हैं। पैदल चलते अच्छे नहीं लगते। मैं पैदल चल लूंगा, लेकिन आप भैंस पर ही चलें।”
Comments are closed.