Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सोनाली की मौत पर उठे सवाल : फोगाट ने मां को किया था फोन, ‘खाने में गड़बड़ है, कोई रच रहा साजिश’

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हालांकि उनकी मौत को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोनली की बहन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया है। वहीं गोवा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं सोनाली फोगाट के भाई ने उनकी बहन की मौत मामले की जांच की मांग की है।
क्या बोलीं सोनाली फोगाट की बहन?
सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि सोनाली ने सोमवार सुबह को मां से बात की थी। इस दौरान सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है। ऐसा लग रह है कि मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है। सोनाली की बहन ने बताया कि एक दिन पहले ही उनकी बात हुई थी। तब सोनाली ने कहा था कि वे ठीक हैं। शूटिंग के लिए जा रही हैं।
सोनाली ने कहा था कि वे 27 अगस्त को लौट कर आ जाएंगी। उन्होंने कहा, फिर सोमवार सुबह बात हुई तो उन्होंने मां से बात की। इस दौरान सोनाली ने अपनी मां को बताया कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है, शायद कोई साजिश रच रहा है।
सोनाली फोगाट को रेस्त्रा में ही होने लगी बैचेनी
सोनाली फोगाट को बेचैनी की शिकायत के बाद उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। गोवा डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि, फोगाट अंजुना में ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस को शुरुआत जांच में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई है। पुलिस को सोनाली फोगाट के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं मिला है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पर विस्तार से कुछ कह सकती है।
सोनाली फोगाट के भाई ने भी जांच की मांग
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सोनाली के भाई नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर सोनाली की मौत की जांच की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की है। उन्होंने शोकग्रस्त परिवार के प्रति संवदेना जताते हुए जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने और पोस्टमार्टम AIIMS में कराने की मांग की।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.