कूचबिहार। कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर चार के गोला पट्टी इलाके से भारी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गयी है। वन विभाग द्वारा गोवापट्टी इलाके में मां तारा मंदिर के नजदीक स्थित एक घर से चंदन की लकड़ी जप्त की।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार गुरुवार दोपहर को गोरुमारा डिवीज़न के वन अधिकारियों ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी जप्त की है । कूचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सनी राज ने बताया कि गोरुमारा डिवीज़न के वन कर्मियों ने कूचबिहार शहर में छापेमारी कर लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है।
Comments are closed.