जलपाईगुड़ी। वन विभाग की टीम ने लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वन विभाग को खबर मिली थी की बीआर 06 जीडी 6563 नंबर वाहन से लकड़ी की तस्करी होने वाली है, लेकिन वाहन डुप्लीकेट नंबर प्लेट नंबर बीआर 06 जीडी 3458 नंबर के साथ चल रहा था। वाहन को पेट्रोलिंग ड्यूटी करते हुए पाणिकौरी टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया है। गाड़ी पर धान की पुआल और चावल का थैलों लदा था और इसके नीचे छुपाकर ग्रीन टीक रखा गया था। वन विभाग की टीम ने इस मामले में बिहार के रियाजुद्दीन अंसारी नमक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.