Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई नेत्र ज्योति परियोजना की शुरुआत

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। राज्य सरकार के “नेत्र ज्योति प्रोजेक्ट” के माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए मालदा में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक से मिली जानकरी के अनुसार नेत्र ज्योति योजना के माध्यम से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मरीजों के ऑपरेशन और यात्रा खर्च का पूरा खर्च वहन करेगा।
बताते चले किसी भी निजी चिकित्सा संस्थान में मोतियाबिंद सर्जरी में कम से कम 25 से 30 हजार रूपये खर्च होता है। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मालदा मेडिकल कॉलेज में नेत्र ज्योति प्रोजेक्ट के माध्यम से मोतियाबिंद का ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा।
मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार को इस नेत्र ज्योति परियोजना की शुभ शुरुआत की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पापड़ी नाइक, मालदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पार्थ प्रतिम मुखर्जी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.