अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एक गांव में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर तीन राज्यों में हड़कंप मच गया। मुंबई तक मियां-बीवी के झगड़े की बात पहुंची। दिन भर अधिकारी-कर्मचारी परेशान रहे और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें हंगामा शांत कराने में सफलता मिली। दरअसल अनूपपुर जिले के ग्राम बकेली के रहने वाले एक युवक पत्नी से हुए विवाद के बाद 300 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया और करीब पांच घंटे तक हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बकेली का रहने वाला रोहित सिंह गुरुवार की सुबह पत्नी से हुए विवाद के बाद गांव से ही गुजरी बिजली लाइन के टावर पर चढ़ गया। करीब 300 फीट ऊंचाई पर टावर के तारों के बीच लगे चीनी मिट्टी के उपकरण को पकड़कर बैठे रोहित पर जैसे ही ग्रामीणों और परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। जिसके बाद पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और मान मनोव्वल का दौर शुरु हुआ। करीब पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही और स्पेशल टीम ने किसी तरह युवक को टावर से नीचे उतारा।
मुंबई से बंद कराई बिजली सप्लाई
युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर तीन राज्यों में हड़कंप की स्थिति रही। तमाम अधिकारी युवक को टावर से उतारने के लिए मौके पर आ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि बिजली सप्लाई बंद करने के लिए मुंबई से परमिशन लेनी पड़ी। टावर पर चढ़े युवक को उतारने के लिए अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की रेस्क्यू कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू कर्मचारी टावर पर चढ़कर युवक को नीचे उतार कर लाई। युवक की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.