जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में एकल नाटक का मंचन किया गया। गुरुवार रात समाजपाड़ा स्थित स्टूडेंट हेल्थ होम के सभागार में ‘एकक मूकाभिनय’ का मंचन किया गया। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी के सृष्टि माइम थियेटर का निर्देशक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता सब्यसाची दत्ता ने किया मूवमेंट, कलामृगया, वंदेमातरम और महामारी नामक चार अलग-अलग नाटकों का मंचन किया। बेहतरीन तरीके से किये गए एकल नाटक का मंचन ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर कलाकार सब्यसाची दत्त ने कहा की वह मूल रूप से माइम थिएटर विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त रूप से काम करते है, लेकिन इस बार एकल नाटक का मंचन किया है ।
Comments are closed.