शिक्षक दिवस प्रोफेसर शक्तिपाद पात्रा ने कहा- सोशल मीडिया के युग में भी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन छात्रों के लिए प्रासंगिक
मालदा । महान शिक्षक व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को आज पूरे देश में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। लोग अपने अपने गुरुजनों का स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दूसरी ओर मालदा के कुछ शिक्षक, प्रोफेसर और शोधकर्ता इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि वर्तमान तकनीकी युग में शिक्षक दिवस का छात्रों पर कितना प्रभाव पड़ रहा है। बताते चले हर साल 5 सितंबर को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन छात्रों एवं शिक्षकों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से विचारों का आदान-प्रदान होता है । शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी आयोजित होती है ।
वहीँ आज के इस ख़ास दिन को लेकर मालदा के प्रख्यात शिक्षाविद् और सेवानिवृत्त प्रोफेसर शक्तिपाद पात्रा ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। एक छात्र को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अवश्य ही जानना चाहिए लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया युवा छात्रों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। फिर भी मैं कहता हूं कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को लोग हमेशा याद रखेंगे।’
Comments are closed.