सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने सिलीगुड़ी शहर में नाटक (थियेटर ) को बढ़ावा देने के लिए सभी से कंधे से कंधा मिलाकर आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्राचीन कलाओं में शुमार ‘नाटक’ को बचाने के लिए हर संभव मदद करने की आवश्यकता है।
गौरतलब है सिलीगुड़ी ऋत्विक नाट्य संस्था द्वारा आयोजित चौथी वार्षिक आमंत्रण विद्यालय रंगमंच प्रतियोगिता आज से दीनबंधु मंच में शुरू हो रहा है, जो 8 सितंबर तक चलेगी। आज निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, प्रमुख समाजसेवी मदन भट्टाचार्य, स्कूल शिक्षक और रंगमंच से जुड़े पार्थ चौधरी, पलक चक्रवर्ती समेत पार्थप्रतिम मित्र ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
ऋत्विक के उपाध्यक्ष प्रणब भट्टाचार्य ने अपने भाषण में कहा कि रंगमंच की वर्तमान स्थिति में यदि नई पीढ़ी को नाटक (थियेटर ) की ओर आकर्षित नहीं की गयी तो निकट भविष्य में सिलीगुड़ी में नाटक (थियेटर ) का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हो रही यह प्रतियोगिता उसी मकसद से आयोजित की गयी है । वहीँ डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने अपने भाषण में बार-बार ऋत्विक के संस्थापक मलय घोष का नाम लिया। साथ ही उन्होंने थिएटर को बचाने के लिए हर तरह की मदद की बात कही।
Comments are closed.