अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को करम पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। अलीपुरदुआर के भर्नाबाड़ी , मलंगी, दलसिंगपारा, सुभासिनी सहित विभिन्न इलाके में करम पूजा का आयोजन किया गया। मलंगी क्षेत्र में करम पूजा समारोह में जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.