‘बीफ’ खाने को लेकर सामने आया विवेक अग्निहोत्री का ये वीडियो, रणबीर के फैंस बोले- फिर इन्हें मंदिर में एंट्री कैसे मिली?
नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हाल ही में उज्जैन के ‘महाकालेश्वर’ मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया। लोगों में 11 साल पहले के रणबीर के एक पुराने बयान को लेकर काफी गुस्सा है, जिसमें उन्होंने बीफ को फेवरेट फूड बताया था। सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र के बायकॉट का भी यह एक सबसे बड़ा कारण है। अब वहीं द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भी बीफ को लेकर कुछ बोलते हुए साफ सुने जा सकते हैं।
विवेक अग्निहोत्री ‘ब्रह्मास्त्र’ की आलोचना करने का एक भी मंच और मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीफ को लेकर बातें कर रहे हैं। छोटी सी क्लिप में आप विवेक अग्निहोत्री को यह कहते हुए साफ सुन सकते हैं कि, ‘मैंने यह भी लिखा है कि सबसे अच्छा बीफ कहा मिलता है, मैंने बहुत सी चीजें लिखी हैं, मैं इसे तब भी खाता था, मैं इसे अब भी खाता हूं, इसमें कुछ भी नहीं बदला है। यह मेरा जीवन है।
रणबीर कपूर के फैन ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘वो @/vivekagnihotri आपको अपना यह वीडियो कभी नहीं दिखाएंगे, जो एक ‘बीफ’ खाने वाले भी हैं, क्योंकि यह उनकी निजी पसंद है। लेकिन यह उनके कथन और एजेंडा में फिट नहीं होगा। लेकिन आप लोग ऐसे लोगों से दूर रहें और टिकट बुक करते रहें और सिनेमाघरों में #ब्रह्मास्त्र का आनंद लें।’
दरअसल, आलिया-रणबीर को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति ना मिलने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए है। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि अगर रणबीर कपूर मंदिर में नहीं जा सकते क्योंकि वह बीफ खाते हैं, तो फिर विवेक अग्निहोत्री को क्यों इजाजत दी? वो भी तो बीफ ही खाते हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विवेक अग्निहोत्री, द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल के साथ मंदिर परिसर में खड़े हैं।
Comments are closed.