इटाहार (उत्तर दिनाजपुर )। उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार के दुर्गापुर बाजार के व्यवसाइयों ने बाजार के एक व्यवसायी पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में गुरुवार को अपना कारोबार बंद रखा। व्यापारियों ने बताया कि बाहर से आए कुछ बदमाशों ने कार पार्क करने को लेकर बाजार के एक व्यापारी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी दुकान के कर्मचारियों और नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की। इस बारे में व्यापारी संघ की ओर से इटाहार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी घटना के खिलाफ व्यापारियों ने सभी बाजारों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। ये सभी दोषी को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी मांगें नहीं माने जाने पर इन व्यवसाइयों ने जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी।
Comments are closed.